देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई।


नानपारा, बहराइच। मंगलवार को स्थानीय राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखने वाले राजेन्द्र बाबू का भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपना योगदान देकर ऐतिहासिक संविधान का निर्माण कराने में अपना योगदान दिया। स्वंत्रत भारत के नवनिर्माण में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया। नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता अरुण प्रकाश चौधरी ने इस अवसर पर बताया डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे छात्र जीवन में इनकी प्रतिभा का लोहा परीक्षक तक मानते थे और उन्हें लिखना पड़ा कि परीक्षार्थी परीक्षक से बेहतर ज्ञान रखता है इनका सादगी पूर्ण जीवन आज भी भारतीय राजनीति में अनुकरणीय है।



इस अवसर पर रामकृष्ण यादव तथा रफीक अहमद सिद्दिकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉक्टर जाहिद नईम, शब्बीर अहमद, मोहम्मद शरीफ, माजिद अली शाह, कलीमुल्लाह, अल्ताफ अहमद, खालिद मुर्तुजा उस्मानी, अब्दुल्लाह अंसारी, अजय कुमार यादव, काजी इरसाद अहमद, इरफान अली, मोहम्मद शमीम सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।