फर्जी पुलिस का रौब जमाकर वसूली करने वालो को किया गिरफ्तार

नानपारा, बहराइच। फर्जी पुलिस बताकर वाहन रोककर वसूली करना तीन लोगों को महंगा पड़ा  भैंस खरीदने वालों ने तीनों दोषियों को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने तीनों को जेल रवाना किया है मालूम हो कि मनसूर अली पुत्र राहत अली निवासी मिर्जापुर तिलक थाना नवाबगंज ने 1 दिसंबर को रविवार बाजार परवानी गौरी से दो रास भैंसा खरीदा था और डीसीएम पर लादकर वह अपने घर ले जा रहे थे रास्ते में करीब 4:00 बजे हाडा बसहरी के पास मुख्य मार्ग पर 3 लोग खड़े थे तीनों ने हाथ देकर वाहन को रोक लिया और फर्जी पुलिस बताकर  रौब जमाया तथा बात ना मानने पर दो-तीन झापड़ भी मार दिया और ₹50000 मांग रहे थे इसी बीच मनसूर अली के पुत्र सद्दाम ने अपने परिजनों को फोन कर दिया जिस पर मनसूर अली के दमाद कादिर पुत्र  नादिर निवासी मिर्जापुर  तिलक अपने साथी के साथ मौके पर पहुंच गए इन लोगों ने समझ लिया कि यह पुलिस नहीं हो सकते इसी पर तीनों को पकड़ लिया इनमें अमित कुमार  पुत्र सुंदरलाल  निवासी मसूद नगर बसथनवा समीर पुत्र  शब्बीर  निवासी चरसंडामाफी  और गुड्डू अंसारी पुत्र  रईस  निवासी  लक्ष्मणपुरवा अग्नूपुरवा को पुलिस को सूचना देकर तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को धारा 384, 342, 323 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है l