रिआन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

रिपोर्ट :- एस.के. अग्रवाल



नानपारा, बहराइच। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रीआन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित विद्यालय परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी साकिर हुसैन ने की। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र रहे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम के जरियें अभिभावकों का मन मोह लिया।



वार्षिकोत्सव के इस मौके पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान इसके बाद वेलकम डांस, जंगल डांस, डांडिया डांस, मल्हारी डांस के अलावा नाटक एवं राष्ट्रीय विषय पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में सर्वाधिक पुलवामा अटैक पर प्रस्तुत किए कार्यक्रम की सराहना हुई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संस्थापक आयोजक साबिर हुसैन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन अब्दुल मोईद उर्फ राजू, कोतवाल नानपारा संतोष कुमार सिंह, व्यापारी नेता नारायण शाह, राधेश्याम जायसवाल, सादिक हुसैन, अरशद हुसैन आदि के अलावा भारी संख्या में अभिभावक एवं अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।