नई दिल्ली, जेएनएन। करीना, करिश्मा के भाई अरमान जैन की शादी इस साल की अबतक की सबसे चर्चित शादी बनती जा रही है। एक्टर अरमान जैन ने बीते 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की है। शादी के दोनों का ग्रांड रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुआ। अरमान और अनीसा के रिसेप्शन में कपूर खानदान के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए। शादी और रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा शाहरुख खान और गौरी खान का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्यों...
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान का डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। दोनों ने स्टेज पर कई सारे गाने पर परफॉर्म किया। लेकिन जब वह 'कजरारे कजरारे...' गाने पर डांस कर रहे थे तभी गौरी ने शाहरुख को अचानक धक्का दे दिया। वहीं शाहरुख के हटते ही उनकी जगह करण जौहर वहां आकर नाचने लगते हैं। कुछ देर बाद तीनों कलाकार अपने डांस से स्टेज पर तहलका मचा देते है। उनका डांस देखकर हर किसी ने उनकी खूब तारीफें भी कीं। बता दें कि ये डांस का एक पार्ट था और कुछ नहीं।
बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन में भले ही कपूर खानदान का जलवा दिखाई दिया। वहीं रिसेप्शन में अनिल कपूर, शाहरुख खान-गौरी खान, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, चंकी पांडे, नीतू कपूर, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, रेखा, रणधीर कपूर, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, वरुण धवन-नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी का हिस्सा रहे।